रेड लाइट पर भीख नहीं मागेंगे बच्चे, नोएडा अथॉरिटी करने जा रही ‘गुड वर्क’, पुलिस भी करेगी मदद

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा के रेड लाइट्स पर आपने कभी ना कभी किसी बच्चे या बुजुर्ग को भीख मांगते हुए जरूर देखा होगा. आपने भी कभी ना कभी तरस खाकर उनकी मदद की होगी. इन्हें देखकर मन में हर किसी के ये आता है कि अब ये सब बंद होना चाहिए. इसी बीच नोएडा अथॉरिटी एक शानदार पहल करने जा रही है.

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण सड़कों के रेड लाइट पर भीख मांगते और निर्माण साइट्स पर काम करने वाले बच्चों के लिए शानदार पहल शुरू करने जा रही है, जिससे इन बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दी जा सके. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की पूरी कोशिश है की शहर में बच्चों द्वारा रेड लाइट पर भीख मांगने को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए. 

नोएडा अथॉरिटी के CEO ने उठाया कदम

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण शहर के रेड लाइट पर भीख मांगने, समान बेचने  और निर्माण साइटों पर काम करने वाले बच्चों के लिए काम कर रहा है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बीते शुक्रवार को एक अहम बैठक की. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सीईओ ने बच्चों के लिए काम करने वाले कई एनजीओ से बात की और इन बच्चों के लिए एनजीओ से सुझाव मांगे गए. सीईओ ने इन बच्चों के शिक्षा, भोजन और अन्य सुविधाएं के लिए ये सुझाव मांगे हैं, जिससे इन बच्चों का भविष्य संवारा जाए.

बच्चों का किया जाएगा सर्वे

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कहा, “रेड लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों का एक सर्वे किया जाएगा, ताकि उनकी संख्या का पता लगाया जा सके. इसी के साथ निर्माण साइटों पर काम करने वाले बच्चों का भी एक सर्वे करवाया जाएगा. इनमें बच्चों का डाटा जमा किया जाएगा और फिर उनके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.”

ADVERTISEMENT

पुलिस से भी मांगी मदद

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने पुलिस से भी मदद मांगी है. माना जा रहा है कि रेड लाइट पर बच्चों से माफियाओं द्वारा जबरदस्ती भीख मंगवाई जाती है. ऐसे में प्राधिकरण पुलिस की मदद से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य है कि इन बच्चों को सबसे पहले बेसिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए. फिलहाल नोएडा प्राधिकरण का ये गुड वर्क चर्चाओं में बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT