लेटेस्ट न्यूज़

रीफा के साथ मौज करने के लिए नोएडा आना रहमान को पड़ा काफी भारी, अब पछता रहा, आखिर हुआ क्या?

यूपी तक

Noida: मुरादाबाद के रहने वाले असादुर रहमान की दोस्ती नोएडा की रीफा से हुई थी. दोनों मोबाइल और सोशल मीडिया पर अक्सर बात करते थे. इसी बीच रीफा ने असादुर को नोएडा मिलने के लिए बुला लिया. यहां आकर असादुर रहमान के साथ जो हुआ, अब वह पछता रहा है कि आखिर वह नोएडा रीफा से मिलने आया ही क्यों?

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share

UP News: मुरादाबाद के रहने वाले असादुर रहमान की पिछले कुछ दिनों से रीफा नाम की युवती से फोन और सोशल मीडिया पर बात हो रही थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. ऐसे में असादुर रहमान को लगा कि रीफा से एक बार तो मिलना ही चाहिए. रीफा भी असादुर से मिलना चाहती थी. ऐसे में रीफा ने भी उससे कहना शुरू कर दिया कि वह नोएडा आए और यहां मौज-मस्ती करेंगे. रीफा की बात सुनकर असादुर रहमान अपनी गाड़ी से मुरादाबाद से नोएडा आ पहुंचा. मगर यहां उसके साथ जो हुआ, अब असादुर रहमान पछता रहा है कि वह नोएडा रीफा से मिलने आया ही क्यों?

यह भी पढ़ें...