‘पति से झगड़े के बाद बालकनी में सुसाइड’ करने पहुंची थी महिला, पुलिस ने दरवाजा तोड़ यूं बचाया
गेटर नोएडा के गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि सोसाइटी के एक फ्लैट में…
ADVERTISEMENT
गेटर नोएडा के गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि सोसाइटी के एक फ्लैट में महिला घर दरवाजा अंदर से बंद कर बालकनी में कथित तौर पर सुसाइड करने के लिए पहुंची थी. बालकनी में महिला को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बिसरख एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर महिला को सुरक्षित बचा लिया गया. शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला का पति 2 दिन पहले उसे छोड़ कर कहीं चला गया था, जिसके कारण वह मानसिक दबाव में थी.
आपको बता दें कि महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है. वह मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि 2 दिन पहले महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके जिसके बाद उसका पति घर छोड़ कर चला गया था, जिस वजह से वह मानसिक दबाव में थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी कारण महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया. फिलहाल महिला ज्यादा कुछ बोलने के स्तिथि में नहीं है. पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों को बुलाकर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सुपुर्द कर दिया है और पति की तलाश में जुट गई है.
नोएडा: गाड़ी में स्क्रैच आने को लेकर हुआ विवाद, टक्कर मारकर युवक को उड़ाया, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT