नोएडा: आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मिलने पहुंचे रालोद नेता त्रिलोक त्यागी

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में जहां एक तरफ राजनीति तेज हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के खिलाफ लगातार त्यागी समाज लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहा है.

इस बीच बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मिलने पहुंचे. त्रिलोक त्यागी, ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी स्थित श्रीकांत त्यागी के घर गए, जहां उन्होंने अनु त्यागी से मुलाकात की. इस दौरान त्यागी समाज के दर्जनों नेता मौजूद थे.

त्रिलोक त्यागी ने अनु त्यागी से बात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम यहां आए हैं, उनसे (अनु त्यागी) बात की तो पता चला उनके साथ हकीकत में हुआ क्या था. जिस तरीके से स्थानीय शासन के प्रतिनिधियों के दबाव के चलते पुलिस ने अनु त्यागी और श्रीकांत की मामी के साथ बर्ताव किया था और 3 दिन और रात लगातार पूछताछ की, महिला थाना में शिफ्ट नहीं किया. साथ ही उनके मामी को अपनी जिप्सी में बैठाकर जगह-जगह चार दिन तक घुमाते रहे यह गलत था और गैर कानूनी था.”

उन्होंने कहा कि डॉक्टर महेश शर्मा का जिस तरीके से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को गाली गलौज करते हुए का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, क्या उस पर भी कोई एक्शन हुआ है?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुलाकात के बाद अनु त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज तक जिस तरीके से लोक दल वालों ने हमारी परेशानियों को सुना है वह किसी ने नहीं सुना. यहां के सांसद डॉ महेश शर्मा ने एक पत्र जारी करके सहानुभूति दिखाई थी, लेकिन वह सहानुभूति हमें तो कहीं नजर नहीं आई.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पुलिस ने मुझे 3 दिन और रात थाने में ले जाकर पूछताछ की और मेरी मामी को अपनी जिप्सी में जगह-जगह घुमाया, वो बहुत ही गलत था. घटना के समय हमें कुछ समय तक तो यह समझ में नहीं आया कि हमारे साथ ये हो क्या रहा है.

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी मामले में रालोद का आरोप है कि श्रीकांत ने जो किया उसकी सजा कानून दे रहा है, लेकिन श्रीकांत के परिवार के साथ जो हो रहा है वह बहुत ज्यादा गलत हो रहा है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर त्यागी समाज की महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा अपनाए गए कथित गैर कानूनी रवैया को गलत ठहराया था.

नेताओं ने कहा था कि श्रीकांत के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है, उसका हम बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन श्रीकांत की पत्नी और मामी के साथ पुलिस ने दिन और रात में पूछताछ कर दुर्व्यवहार किया है, वह बर्दाश्त योग्य नहीं है और हम चुप नहीं बैठेंगे.

नेताओं ने कहा था कि हम चाहते हैं कि प्रशासन उन लोगों पर भी कार्रवाई करें, जिन लोगों ने गैरकानूनी तरीके से श्रीकांत की पत्नी से पूछताछ की और दुर्व्यवहार किया.

प्रेस वार्ता में कहा गया था कि त्यागी समाज का नहीं बल्कि भाजपा का गुंडा है. ऐसे गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए और इस तरह के हजारों गुंडे भाजपा में भरे पड़े हैं.

ADVERTISEMENT

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पहले तो हम स्थानीय शासन-प्रशासन से बात करेंगे और जिन्होंने इस मामले में गलत किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई करें और अगर ऐसा ना होता है तो हम मुख्यमंत्री से चिट्ठी लिखकर गुहार लगाएंगे और उन्हें जानकारी देंगे नोएडा में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

बता दें कि महिला ने सेक्टर-93बी में आवासीय सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

श्रीकांत मामला: MP महेश शर्मा और त्यागी समाज के लीडर का ऑडियो आया सामने, हुई ये बातें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT