फिरोजाबाद में किशोरी से गैंगरेप के मामले में तीन लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फिरोजाबाद नगर के थाना दक्षिण के हुमायूंपुर क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप के आरोप में उसके मोहल्ले के ही तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से एक आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा शनिवार की रात को अपने घर के बाहर के दरवाजे की ओर बैठी थी. उसी मोहल्ले में रहने वाले तीन नाबालिग लड़के उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और फिर उसके साथ रेप किया.

देर रात जब बालिका घर नहीं आई तो उसकी तलाशी गई. उसकी एक सहेली ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले 3 लड़के उसे अपने घर ले गए. थोड़ी देर में ही बालिका उसी घर के पास से मिल गई, जहां बालिका की हालत खराब दिखाई दी. पीड़िता की बहन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिस आधार पर बालिका को तुरंत ही मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

क्षेत्राधिकारी (नगर) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हुमायूंपुर क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोरी शनिवार दोपहर अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी उसके मोहल्ले के तीन लड़के बहला-फुसलाकर उसे एक कमरे में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ कथित रूप से रेप किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

थाना दक्षिण इंचार्ज बैजनाथ सिंह का कहना है कि बालिका का बयान लिया है और बालिका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

नोएडा: शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ रेप करने का आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT