नोएडा: करंट की चपेट में आई घर की बालकनी में खड़ी महिला, लोग बनाते रहे वीडियो, हुई मौत

अरुण त्यागी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) में आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) में आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने के मिर्जापुर गांव मे एक महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई. करंट में झुलसने से महिलाओं का शरीर धू-धू कर जलता रहाय बुजुर्ग महिला के साथ हो रहे इस वाक्य का वीडियो वहीं खड़े किसी शख्स ने बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने के मिर्जापुर गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला अपनी बालकनी में खड़ी हुई थी. बालकनी के पास से ही बिजली की लाइन जा रही थी जैसे ही महिला खिड़की के पास आई. तभी वह बिजली की लाइन से टच हो गई और महिला धू-धू कर जलने लगी. आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे और महिला का वीडियो बनाते रहे. काफी देर तक महिला बिजली के तार के करंट से बुरी तरह जल गई और महिला की मौत हो गई.

घर की बालकनी के पास से निकले बिजली के तार

वहीं इस घटना पर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, ‘रबूपुरा थाने के अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी अंगूरी देवी (80) बालकनी के पास खड़ी हुई थी. वहीं से जा रहे बिजली के तार से करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अन्य अग्रिम कार्रवाई कर रही है.’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp