चंदौली: मुलायम सिंह यादव के लिए किया गया हवन, कार्यकर्ताओं ने कहा- सपा को नेता जी की जरूरत

उदय गुप्ता

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) इन दिनों बीमार चल रहे हैं और मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. मुलायम सिंह यादव…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) इन दिनों बीमार चल रहे हैं और मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. मुलायम सिंह यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा कार्यकर्ता मंदिर-मंदिर जाकर पूजा पाठ कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को चंदौली में भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिर हवन-पूजन किया गया.

नेता जी की अच्छी सेहत की कामना को लेकर चंदौली के पं. दीनदयाल नगर में उन्हीं के हमनाम जिला पंचायत सदस्य और पूर्व ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गा मंदिर में हवन पूजन किया.

चंदौली के दीनदयाल नगर के रहने वाले और वर्तमान समय में जिला पंचायत सदस्य और नियमताबाद ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ मानस नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचे और सपा संरक्षक की अच्छी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए हवन पूजन किया. उनके साथ दर्जनों की तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी  मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

हवन पूजन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार के बीच अपने प्रिय नेता के सेहतमंद होने की कामना की.

मुलायम सिंह यादव (जिला पंचायत सदस्य) ने कहा कि नवरात्रि में हम लोगों ने मां दुर्गा से प्रार्थना किया है कि आदरणीय नेताजी जो अस्वस्थ चल रहे हैं और मेदांता में उनका इलाज चल रहा है. मां, नेता जी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें. वह समाजवादी पार्टी के जनक हैं संरक्षक हैं और पूरे समाजवादी परिवार को उनकी जरूरत है. हम लोगों ने माता दुर्गा से यही प्रार्थना किया है कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो और और हम लोगों के बीच में आएं.

‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग, अयोध्या के साधु-संतों ने पीएम मोदी से लगाई ये गुहार

    follow whatsapp