बाराबंकी

बाराबंकी सड़क हादसा: ट्रक और बस मालिक के खिलाफ केस दर्ज, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था

यूपी के बाराबंकी में 7 अक्टूबर को हुए भीषण सड़क हादसे मामले में पुलिस ने ट्रक और बस मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह दिल्ली से बहराइच जा रही एक बस और बालू लदे ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल अभी भी अपनी जिंदगी की जंग अस्पताल में लड़ रहे हैं. जिले के देवा थाना क्षेत्र के किसान पथ, बबुरी गांव के आसपास यह हादसा हुआ.

एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया, “हादसे वाली बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था, 41 बार उस बस का चालान हो चुका था. बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठे थे.”

बता दें कि जिले में बीते ढाई महीने के अंतराल में हुए दो बड़े बस हादसों में अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद भी परिवहन विभाग के अफसर बेखबर हैं. बिना फिटनेस सर्टिफिकेट व परमिट के बसें क्षमता से अधिक सवारियां लेकर फर्राटा भर रही हैं. हादसा होने के बाद सिर्फ चेकिंग की खानापूर्ति होती है. शासन स्तर से इन लापरवाह अफसरों पर कोई कार्रवाई न होने से यहां के हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है.

जिले में ढाई महीने पहले हुए 28 जुलाई को हादसे के 15 दिन तक चली चेकिंग बंद हो गई. चालान की कार्रवाई भी ठप हो गई. नतीजा ये हुआ कि फिर एक और सड़क हादसा 7 अक्टूबर को हो गया.

28 जुलाई को रामसनेहीघाट में खड़ी बस में ट्रक की टक्कर से 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद लग्जरी और डबल डेकर बस के लिए सम्भागीय परिवहन विभाग ने तीन टीमें बनाकर सैकड़ों वाहनों का चालान किया था. इसके अलावा 100 से अधिक बसों को अहमदपुर, मोहम्मदपुर चौकी में लाकर सीज किया गया था.

समय के साथ ही घटना पर पर्दा पड़ता गया और सम्भागीय परिवहन विभाग का अभियान भी थमता गया. नतीजा यह रहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाली लग्जरी गाड़ियों की संख्या बढ़ती गई. अहमदपुर टोल प्लाजा से रोजाना करीब 1500 बसें गुजरती हैं. इसमें 500 से अधिक बसें प्राइवेट होती हैं. इसी प्रकार बहराइच मार्ग पर सहावपुर और सुल्तानपुर के हैदरगढ़ टोल प्लाजा से रोजाना 200 से 250 प्राइवेट लग्जरी और डबल डेकर बसें गुजरती हैं.

भले ही बस हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हों, पर परिवहन विभाग के अफसरों को इससे कोई मतलब नहीं है. हादसे के बाद खुद की गर्दन बचाने के लिए अफसर शासन को ऐसी रिपोर्ट भेजते हैं कि जिससे लगे कि विभाग बहुत काम कर रहा है. इसी का नतीजा है कि शासन भी ऐसे अफसरों पर कार्रवाई नहीं करता है. जिले में दो बस हादसों में 33 लोगों की मौत के बाद भी किसी भी अधिकारी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

बाराबंकी सड़क हादसा: किसी ने जवान बेटा खोया, किसी ने पति, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 1 =

महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखा माला आजमगढ़: ट्रक ने हाथी को मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल क्या आपको पता है कि ताजमहल को दिया जाता है स्पा, जानें कैसे? मथुरा पहुंची दिशा पाटनी, हाथियों के लिए काटे तरबूज, कही दिल छू लेने वाली बात स्वरा भास्कर ने तस्वीर से दी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज, बताया कब होगी डिलीवरी जब मालती ने शर्ट पहन शेयर की फोटो, भाई दीपक चाहर ने यूं की टांग खिंचाई खास किस्म की लकड़ी से बनाए जा रहे राम मंदिर के दरवाजे, सैकड़ों साल तक नहीं पड़ेगा फर्क! कैफ के बेटे से धोनी ने कही ऐसी बात कि खुश हो गया बच्चा, जानें कहां मिले ये दोनों परिवार मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का स्विमिंग पूल वाला वीडियो आया सामने कौन है ये मिस्ट्रीमैन जिसको नवाजुद्दीन की वाइफ कर रहीं ‘डेट’? सामने आई ये बात यूपी के इन 16 जिलों में जल्द खुलने वाले हैं सैनिक स्कूल UP के स्टार रिंकू सिंह के सिक्स पैक एब्स देख हीरो भी शरमा जाएं, मालदीव की तस्वीरें आईं सामने ऑस्ट्रेलिया की सारा स्टोरी ने हिंदी में दी CM योगी को जन्मदिन की बधाई, जानिए कौन हैं ये टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में यूपी के ये 2 विश्वविद्यालय शामिल, जानें IPL फाइनल जीत पत्नी संग इस देश में छुट्टी मनाने पहुंचे दीपक चाहर, देखें Photos यूपी के IPL प्लेयर यश दयाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विवादित पोस्ट फिर मांगी माफी NIRF-2023 की रैंकिंग्स में IIT कानपुर का जलवा, इंजीनियरिंग कैटेगरी में मिला यह स्थान मात्र इतने पैसों में हो जाती है IIT-BHU में बीटेक, फिर लगता है लाखों का पैकेज! जन्मदिन की बधाई देते हुए PM मोदी ने कही ये खास बात, CM योगी ने दिया ये जवाब