राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे अखिलेश यादव, राहुल गांधी, केजरीवाल? अब ये पता चला

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी साल 2024 का दिन खास होने वाला है. इस दिन अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक मौके पर अयोध्या में मौजूद रहेंगे.

मगर ऐसे में लोगों के मन में ये भी सवाल है कि क्या इस कार्यक्रम में कांग्रेस, बसपा, समाजवदी पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम जैसे विपक्षी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया जाएगा? क्या अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, जैसे नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आएंगे?

बता दें कि 22 जनवरी के दिन होने जा रहे इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी समेत हिंदूवादी संगठनों के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे. मगर विपक्षी दलों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिती बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन पार्टियों के अध्यक्षों को दिया गया निमंत्रण

मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई विपक्षी दलों के नेताओं और राष्ट्रीय अध्यक्षों को निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्षों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. मगर ये नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

इन लोगों को भी किया गया आमंत्रित

बता दें कि अयोध्या में होने जा रहे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में करीब 4 हजार साधु-संतों और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है. इसी के साथ करीब 2 हजार 500 विशिष्ट लोगों को भी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है. इसी के साथ मंदिर आंदोलन में शहीद होने वाले कारसेवकों के परिजनों को, मंदिर के लिए 1 करोड़ से अधिक का दान देने वाले दानदाताओं और देश के विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई विशिष्ट लोगों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. इनमें फिल्म, खेल से लेकर कारोबारी जगत के लोग तक शामिल है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT