यूपी चुनाव रिजल्ट: देखें अयोध्या की सभी 5 सीटों के रुझान, जानिए कौन कहां से मार रहा बाजी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अयोध्या का मुद्दा पूरा गर्म रहा. कभी योगी आदित्यनाथ के यहां से चुनाव लड़ने की अटकल को लेकर तो कभी…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अयोध्या का मुद्दा पूरा गर्म रहा. कभी योगी आदित्यनाथ के यहां से चुनाव लड़ने की अटकल को लेकर तो कभी राम मंदिर के नाम पर. चुनावों के वक्त अयोध्या में छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिलीं. अब जब यूपी चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं, तो अयोध्या की राजनीतिक तस्वीर भी साफ हो रही है. आपको बता दें कि अयोध्या में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. इनमें रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या और गोसाईगंज विधानसभा सीट शामिल है.
आइए आपको विस्तार से इन सभी 5 विधानसभा सीटों के रुझान बताते हैं.
खबर लिखे जाने तक सामने आए रुझानों में बीजेपी जिले की 4 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक पर एसपी आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
रुदौली: बीजेपी के राम चंद्र यादव आगे चल रहे, एसपी के आनंद सेन पीछे
मिल्कीपुर: बीजेपी के बाबा गोरखनाथ आगे चल रहे, एसपी के अवधेश प्रसाद पीछे
ADVERTISEMENT
बीकापुर: बीजेपी के अमित सिंह चौहान आगे चल रहे, एसपी के फिरोज खान पीछे
अयोध्या: बीजेपी के वेद प्रकाश आगे चल रहे, एसपी के तेज नारायण पीछे
ADVERTISEMENT
गोसाईगंज: एसपी के अभय सिंह आगे चल रहे, बीजेपी की आरती तिवारी पीछे
2017 और 2012 के चुनावों में अयोध्या की राजनीतिक तस्वीर कुछ ऐसी थी
1. रुदौली
2017: इस चुनाव में रुदौली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र यादव ने एसपी प्रत्याशी अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को 31259 वोटों से हराया था.
2012: रुदौली सीट पर इस चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र यादव की जीत हुई थी. उन्होंने एसपी प्रत्याशी अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को 941 वोटों से कराया था.
2. मिल्कीपुर
2017: मिल्कीपुर सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बाबा गोरखनाथ की जीत हुई थी. उन्होंने एसपी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को 28276 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में यहां एसपी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीएसपी उम्मीदवार पवन कुमार को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 34237 रहा था.
3. बीकापुर
2017: इस चुनाव में बीकापुर सीट भी बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार शोभा सिंह चौहान ने एसपी प्रत्याशी आनंद सेन को 26652 वोटों से हराया था.
2012: बीकापुर सीट पर इस चुनाव में एसपी प्रत्याशी मित्रसेन यादव की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार फिरोज खान उर्फ गब्बर को 1868 वोटों से हराया था.
4. अयोध्या
2017: अयोध्या सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश गुप्ता ने एसपी प्रत्याशी तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे को 50440 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में यहां एसपी प्रत्याशी तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे की जीत हुई थी. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 5405 वोटों से हराया था.
5. गोशाईगंज
2017: गोशाईगंज सीट पर इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उतरे इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने एसपी प्रत्याशी अभय सिंह को 11620 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में यहां एसपी उम्मीदवार अभय सिंह ने बीएसपी प्रत्याशी इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को 58681 वोटों से हराया था.
ADVERTISEMENT