ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां, AI कैमरे…अभेद्य किले में तब्दील हुई अयोध्या, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है. सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पूरी तरह से छावनी में तब्दील में हो गई है. अयोध्या में एंट्री प्वाइंट से लेकर मंदिर प्रांगण तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है. अत्याधुनिक सुरक्षा यंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हथियारों से लैस कमांडो हुए तैनात

इस अवसर पर अयोध्या में लगभग 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों का अभेद सुरक्षा घेरा होगा. यूपी एटीएस के कमांडो और जवानों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और और एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए उसे और पुख्ता बनाया गया है. इसके लिए एटीएस का एक बड़ा जत्था राम नगरी पहुंच चुका है. आधुनिक हथियारों से लैस कमांडो बुलेट प्रूफ मार्क्समैन गाड़ियों के जरिए निगरानी कर रहे हैं.जमीन से लेकर आसमान और सरयू नदी के तटों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.  आईबी और रॉ के अधिकारियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 गरुण ड्रोन से रखी जा रही है नजर

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस AI टेक्नोलॉजी से लैस गरुण ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. यह ड्रोन मिलिंद ने डिजाइन किया है. लखनऊ एडीजी जोन पियूष मोराडिया ने बताया हम AI के जरिए गरुण ड्रोन के माध्यम से अयोध्या की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं, इसमें स्पीकर हैं इसकी रेंज 8 km है, हूटर भी है और यह पब्लिक एड्रेस का काम करता है. यही फीड हमारे सिस्टम से अटैच है, जिससे हमें सारी जानकारी मिलती है. अगर कोई एंटी सोशल एलिमेंट हमारे रेंज में आता है तो इसके जरिए हमें जानकारी मिल जाती है.

कई सेक्टर्स में बंटा अयोध्या

अयोध्या की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या के कई जोन्स में बांटा हुआ है, कई सेक्टर्स में भी बांटा है, जिसमें अलग अलग पुलिस की फोर्स लगी है. सब अपने धार्मिक कार्य कर सकें और सबको हम सेफ फील करा सकें यही कोशिश है. मिलिंद ने बताया कि यह गरुण ड्रोन है, इससे क्रिमिनल के चेहरे भी पहचाने जा सकते हैं. पहली बार हम AI technology ड्रोन में इस्तेमाल कर रहे हैं, यह यूपी पुलिस की एयर पुलिसिंग है.

ADVERTISEMENT

आम लोगों के लिए दो दिन बंद है अयोध्या

अयोध्या 21-22 जनवरी को आम जनता के लिए बंद रहेगी. भारी वाहनों की आवाजाही पर इस दिन रोक रहेगी. पूरे शहर में 10000 सीसीटीवी कैमरे हर हलचल पर नजर रखेंगे. पहली बार यहां चेहरे की पहचान करने वाले एआई कैमरे लगाए गए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की कई बड़ी मशहूर हस्तियां जुटेंगी, इसलिए जमीन ही नहीं आसमान पर भी मुस्तैदी रखी जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT