Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की पहली झलक आई सामने, देखें मनमोहक तस्वीरें
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हैं. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की पहली झलच सामने आई है. बता दें कि प्रभु श्रीराम की नगरी को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. रामलला की नगरी अयोध्या में दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है.
इस पावन मौके का साक्षा बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को भी संबोधित करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राम मंदिर से सामने आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास तस्वीरें, Live Updates के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।#AyodhyaRamMandir #RamMandirPranPrathistha #यूपीकीतस्वीरें pic.twitter.com/ZJ3pEJ9fHm
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 22, 2024
बता दें कि सोमवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. राजनीति, खेल, मनोरंजन, कारोबार समेत तमाम क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं. पारंपरिक नागर शैली में बना राम मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा है. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची है और इसमें कुल 392 स्तंभ तथा 44 द्वार हैं. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र अंकित हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT