अयोध्या: राम मंदिर प्रोग्राम से पहले शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला, इन जिलों पर भी होगा असर

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2022 का दिन भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज होने जा रहा है. इस दिन सरयू नदी के किनारे अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य मंदिर का उद्धाटन होने वाला है. अब अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर को देखते हुए अब से अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी. अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मद्य निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है.

हटाई जाएंगी शराब की सभी दुकान

बता दें कि इस फैसले के बाद अब अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा में पड़ने वाली शराब की सभी दुकानों को हटा दिया जाएगा. पूरे परिक्रमा मार्ग पर शराब की कोई दुकान नहीं रहेगी. सरकार के आदेश के बाद इन सभी दुकानों को मार्ग से हटा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको ये भी बता दें कि इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र महासचिव चंपत राय से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अब ये आदेश सामने आया है.

इन जिलों पर भी पड़ेगा इस आदेश का असर

आपको बता दें कि अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अयोध्या जिले के साथ-साथ आस-पास के कई जिलों से भी होकर गुजरता है. परिक्रमा मार्ग फैजाबाद बस्ती, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर से होकर गुजरता है. ऐसे में इन जिलों के परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को भी अब हटा दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

आखिर दौर में तैयारियां

जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं, अयोध्या में मंदिर आयोजन की तैयारियां को लेकर चहल-पहल बढ़ती जा रही है. अवध क्षेत्र का प्रशासन और योगी सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के करीब 4 हजार प्रसिद्ध शख्सियतों के आने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT