निभाया ससुराल का फर्ज, मां सीता के मायके नेपाल से दामाद श्रीराम के लिए आए ट्रक भर ये सब उपहार

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर की खुशी जितनी भारत में हैं, उतनी ही नेपाल में भी है. दरअसल माना जाता है कि मां सीता का जन्म नेपाल के जनकपुरी में हुआ था. मां सीता मिथिला की थीं. ऐसे में मिथिला वासी भगवान श्रीराम को अपना दामाद मानते हैं और मां सीता को अपनी बेटी. जैसे-जैसे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पास आ रही है, नेपाल और नेपाल के जनकपुरी में भी इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है.

इसी बीच नेपाल के जनकपुर के लोग अपनी बेटी सीता के ससुराल अयोध्या पहुंचे हैं. साथ में कई ट्रक भरकर अपने जीजा और दामाद भगवान श्रीराम के लिए उपहार भी लाए हैं. बता दें कि करीब 2 हजार लोग नेपाल से अयोध्या पहुंचे हैं. 

श्रीराम के लिए ससुराल से उपहार लेकर आए नेपालवासी

बता दें कि नेपाल के जनकपुर यानी मां सीता के मायके से भगवान श्रीराम के घर यानी अयोध्या हजारों लोग पहुंचे हैं. ये सभी अपने साथ  सोना-चांदी, मेवा, कपड़े समेत कई तरह से उपहार लाए हैं. ये सारे उपहार कई ट्रकों में भरकर अयोध्या पहुंचे हैं. इन उपहारों में गृहस्थी का सामान भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मां सीता के मायके से 8 बस, 6 ट्रक 51 गाड़ियां पहुंचीं अयोध्या

बता दें कि नेपाल से अभी तक 8 बस, 6 ट्रक और 51 गाड़ियां अयोध्या आ चुकी हैं. इनमें जनकपुरी और नेपाल के दूसरे हिस्सों से आए हुए लोग भी हैं तो वही रामलला के लिए उपहार भी हैं. इनके साथ जनकपुरी के महंत राम रोशन दास भी आए हैं. इस दौरान जनकपुरी के महंत का कहना था,  हम सभी लोग अपनी दीदी सीता के घर से जीजा श्री राम की अयोध्या नगरी में आए हैं. अयोध्या त्रेता युग की तरह लग रही है. गृहस्थी के लिए दीदी का जो भी सामान जरूर होता है, वह सभी हम लेकर आए हैं. 

साथ में आई महिलाओं का कहना था कि अब हमारी दीदी इतने सालों बाद श्रीराम के साथ अपने घर में प्रवेश करने जा रही हैं, हमारे लिए इससे खुशी की बात और क्या ही होगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT