अर्धसैनिक बल के साथ NSG कमांडो…AI के ज़रिए होगी राम मंदिर की निगरानी, सुरक्षा का ऐसा प्लान

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जाएगा. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी.  अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से कई जोन में बांटा जाएगा, जबकि रेड और येलो जोन की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही पुलिस ने कई कंपनियों ने पुलिस से संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी. जानकारी के अनुसार, राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले होगी और अयोध्या को रेड और येलो जोन में बांटा दिया गया है.

अर्धसैनिक बल के साथ NSG कमांडो

6 कंपनी सीआरपीएफ, 3 कंपनी पीएसी, 9 कंपनी एसएसएफ, 300 पुलिसकर्मी, 47 जवान फायर सर्विस, 38 जवान, 38 जवान एल आई यू, 40 जवान रेडियो पुलिस, दो टीम बम स्क्वायड, एक कमांडो यूनिट पीएसी, एक यूनिट एसटीएफ के साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों और एनएसजी कमांडो भी तैनात रहेंगे. श्री राम राम जन्मभूमि की सुरक्षा में 25000 जवान लगाए जाएंगे, जिसमें मिलिट्री के जवान भी रहेंगे. रेड जोन में फिदायीन हमले रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए गए हैं.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

मंदिर तक किसी भी संदिग्ध चीज को पहुंचने से रोकने के लिए व्हीकल स्कैनर, टायर कलर, बूम बैरियर लगाए गए हैं और अन्य चीजों को रोकने के लिए स्पेशल एसटीएफटी टीम के एटीएस कमांडो तैनात रहेंगे. साथ ही अयोध्या को लेकर 100 करोड़ का बजट रिजर्व रखा गया है, जिसकी समीक्षा खुद गृह विभाग कर रहा है. वहीं, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और कमांड कंट्रोल के लिए 8 करोड़ 56 लाख का बजट रखा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कनक भवन और हनुमानगढ़ी को सुरक्षा के मद्देनजर येलो जोन में रखा गया है. दोनों जगह पर 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कांस्टेबल तैनात रहेंगे.पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी, जिसके लिए 11 करोड़ रुपये से सीसीटीवी कैमरे और उससे जुड़े उपकरण खरीदे गए हैं. साथ ही 44 लाख रुपय लाख रुपये की लागत से अग्निशमन उपकरणों को खरीदा गया है, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT