Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों को प्रसाद के साथ मिलेंगी ये ख़ास चीजें, सामने आईं तस्वीरें
Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है. सोमवार को रामलला की…
ADVERTISEMENT
Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है. सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाले खास ‘प्रसादम’ की. मंदिर ट्रस्ट ने अतिथियों को देने के लिए 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए हैं.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित अतिथियों को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से मिलेगा विशेष डिब्बे में प्रसाद, देखिए।#RamMandir #RamTemple #AyodhyaSriRamTemple pic.twitter.com/f32bAPKesT
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 21, 2024
प्रसाद के साथ मिलेंगी से खास चीजें
प्रसाद के पैकेट में मेवे के लड्डू, गुड़ रेवड़ी, रामदाने की चिक्की, अक्षत और रोली भी होगी. अक्षत और रोली की भी विशेष पैकिंग की गई है. प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से भगवान विष्णु को प्रिय ‘तुलसी दल’ भी होगा. प्रसाद की पैकिंग में भी समारोह की भव्यता की झलक देखने को मिलेगी. ट्रस्ट ने 15 हजार प्रसादम के डिब्बे तैयार करने का ऑर्डर दिया था. ये डिब्बा केसरिया रंग का है. इसमें ‘इलायची दाना’ भी होगा. इसकी एक वजह ये भी है कि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को इलायची दाना प्रसाद के रूप में दिया जाता है. इसलिए उसे भी प्रसाद में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बना है स्पेशल 56 भोग
इसके अलावा रक्षा सूत्र (कलावा), ‘राम दीया’ भी डिब्बे में होगा. इसे लोग राम ज्योति जलाने में प्रयोग कर सकते हैं. प्रसाद के डिब्बे पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगो के अलावा महाबली हनुमान के धाम हनुमानगढ़ी का लोगो भी है. इस पर चौपाई लिखी है. देशभर से लड्डू और अलग-अलग सामान प्रसाद के रूप में अयोध्या पहुंच रहा है, लेकिन यही वो प्रसाद है, जिसका ऑर्डर श्रीराम ट्रस्ट ने आमंत्रित अतिथियों के लिए दिया था. इसे लखनऊ के छप्पन भोग ने अपनी तरफ से समर्पित किया है. डिब्बे दो खेप में अयोध्या के कारसेवकपुरम भेज दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT