10KG सोना, 25KG चांदी...अयोध्या राम मंदिर में दिल खोलकर दान कर रहे लोग, एक महीने में आया इतना पैसा
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में बैठे लोगों की इच्छा जैसे ही पूरी हुई वो भगवान के दर्शन को आतुर हैं. हजारों की संख्या में भक्त रामललला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir : राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में बैठे लोगों की इच्छा जैसे ही पूरी हुई वो भगवान के दर्शन को आतुर हैं. हजारों की संख्या में भक्त रामललला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं और मंदिर में बढ़-चढ़कर दान भी कर रहे हैं. वहीं 22 जनवरी से 22 फरवरी के बीच एक महीने में
रामभक्तों ने रामलला पर पैसों की बारिश कर दी है.
दिल खोलकर दान कर रहे लोग
राम मंदिर के बनने के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगातार कतार दिखाई दे रही है और उनकी संख्या में कोई कमी फिलहाल होती नहीं दिखाई दे रही है. 22 जनवरी से 22 फरवरी के बीच एक महीने में अगर दर्शनार्थियों की कुल संख्या की बात करें, तो वह 60 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है. श्री राम मंदिर समेत जो अलग-अलग दान काउंटर और दान पात्र हैं अगर उसमें समर्पित की गई धनराशि की बात करें, तो यह लगभग 25 करोड़ रुपये है.
एक महीने में आया इतना पैसा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय की मानें, तो इस धनराशि में राम भक्तों द्वारा समर्पित किए गए चेक, ड्राफ्ट और नगद राशि शामिल है. हालांकि, विदेशी राम भक्तों द्वारा किए गए समर्पण के साथ वह धनराशि की गणना इसमें नहीं है, जो राम भक्तों ने सीधे बैंक के माध्यम से दान दी है. वहीं, आभूषणों और रत्नों की बात करें, तो राम भक्तों की श्रद्धा ऐसी है कि वह बाल रामलला के लिए चांदी और सोने के बने सामान दान दे रहे हैं. चांदी की बात करें, तो लगभग 25 किलो से अधिक चांदी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से अब तक राम भक्तों ने समर्पित की है. वहीं, सोने की बात करें तो अभी तक इसका सही वजन का अनुमान नहीं हो सका है. सोने की सामान का वजन लगभग 10 किलो के आस-पास बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT