अयोध्या को मिला लता चौक, तस्वीरों में देखें 40 फीट ऊंची वीणा के मनमोहक दृश्य
सीएम योगी ने बुधवार को भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम के चौक का उद्घाटन किया. अयोध्या के लता मंगेशकर…
ADVERTISEMENT
uptak
सीएम योगी ने बुधवार को भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम के चौक का उद्घाटन किया.
अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मौके पर राम कथा पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर की जयंती पर अयोध्या में चौक का नाम रखे जाने पर खुशी जतायी.
ADVERTISEMENT
बता दें इस चौक का मुख्य आकर्षण एक विशालकाय वीणा है, जिसे पद्मश्री राम सुतार ने बनाया है.
इस वीणा की ऊंचाई या लंबाई करीब 12 मीटर यानी 40 फीट है, इसे 70 कलाकारों ने एक महीने में बनाया है.
ADVERTISEMENT
अयोध्या में नयाघाट चौराहा अब लता मंगेशकर चौक के रूप में जाना जाएगा.
ADVERTISEMENT