अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को अस्पताल पहुंच सपा नेताओं ने धमकाया? सामने आया चौंकाने वाला मामला

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

Ayodya News
Ayodya News
social share
google news

Ayodhya News: अयोध्या में नाबालिग बच्ची से सामूहिक गैंगरेप का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सपा नेता मोईद और राजू खान पर आरोप है कि दोनों ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. वहीं, इस मामले में अब एक ताजा अपडेट सामने आया है. बता दें कि अस्पताल में भर्ती गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. तीनों पर आरोप है कि इन्होंने  रात 11:00 बजे जिला महिला अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को सुलह करने की धमकी दी, जिसके बाद केस दर्ज हुआ है.

क्या है मामला?

आधिकारिक बयान के अनुसार, अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया.  पुलिस ने बताया कि मोईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. यह घटना तब प्रकाश में आई जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला. यह दावा किया जाने के बाद कि मोईद खान सपा का सदस्य है, मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है.

 

 

विधानसभा में सीएम योगी ने किया था घटना का जिक्र

गुरुवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, "यह अयोध्या का मामला है, मोईद खान सपा से है और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है. वह 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में संलिप्त पाया गया है. सपा ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है."

सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को दिया ये आश्वासन

आधिकारिक बयान के अनुसार,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित बच्ची की मां को आश्वस्त किया है कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उन्होंने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT