
अयोध्या (Ayodhya) में राम की पैड़ी पर नव दंपति से मारपीट और अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा अयोध्या पुलिस इस नव दंपति से संपर्क तलाश करने की कोशिश में जुटी है.
बता दें कि बुधवार को अयोध्या के राम की पैड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में एक नव दंपति राम की पैड़ी में लोगों के बीच नहाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि नहाने के दौरान पत्नी ने पति को किस कर लिया. यही किस बेचारे पति के लिए आफत का सबब बन गया. चुंबन लेते समय पत्नी ने कभी सोचा नहीं होगा कि उसकी इस हरकत की पति को इतनी बड़ी कीमत चुकानी होगी.
दरअसल, वायरल वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसमें आसपास राम की पैड़ी में नहा रहे युवकों का एक दल नव दंपति के पास आता है. उनपर अश्लीलता का आरोप लगा पति की पिटाई शुरू कर देता है.
पहले तो पत्नी अपने पति को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख वह डर जाती है. एक के बाद एक युवक पिटाई शुरू करते हैं. चंद सेकंड में ही यह सिलसिला सामूहिक पिटाई में बदल जाता है.
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.