10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती हैं. वहीं, अब राजू के स्वास्थ्य को लेकर उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने ताजा अपडेट साझा किया है. सक्सेना ने बताया कि राजू से अब सिर्फ उनकी पत्नी शिखा को ही डाक्टरों ने मिलाने की इजाजत दी है. सक्सेना के अनुसार, शिखा उनकी बहन और भाभी दोनों लगती हैं. उन्होंने बताया है कि शिखा के पास जाने पर राजू आंख खोलकर देखते हैं. वो अपने हाथों को हिलाकर संदेश भी देते हैं. उनके हाथों को छूकर शायद कुछ कहने की कोशिश भी करते हैं.
अजित का कहना है डॉक्टर भी अब काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है की राजू धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. राजू अभी बात नहीं कर सकते, क्योंकि उनको नली लगी हुई है. वैसे अब राजू रोजाना अपनी पत्नी के आने पर आंख खोलकर देखते ही नहीं, बल्कि उनको हाथ हिलाकर और छूकर अपने होने का अहसास भी कराते हैं.
आपको बता दें कि बजरंग दल के फायर ब्रांड नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि ‘राजू मेरे बहुत परिचित हैं. वो फाइटर हैं, इसलिए जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी.
श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे.
राजू श्रीवास्तव के बारे में खुशखबरी सुनाते हुए फफक पड़े कॉमेडियन सुनील पाल, जानें क्या कहा