ADVERTISEMENT

election-2024 banner

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

Party

Total

NDA

293

INDIA

234

OTH

16

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) संपन्न हो चुके हैं. लोकसभा की कुल 523 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान हुए. यूपी की 80 सीटों पर पूरे सात अलग-अलग चरण में वोट पड़े हैं. अब बारी है इन चुनावी नतीजों की. यूपी Tak की वेबसाइट uptak.in के इस खास सेक्शन में आप हर सीट पर लोकसभा चुनाव के पूरे नतीजे देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी की सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थीं. 2019 के लोकससभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने महागठबंधन बनाया था. इस महागठबंधन में सपा को 5 और बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी. तब कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट मिली थी. आप लोकसभा चुनाव के इस पेज पर चुनावी नतीजों के साथ सियासी उठापटक की भी लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं. प्रदेश और देश की सियासत का हर पहलू समझने के लिए बनें रहें यूपी Tak के साथ

ADVERTISEMENT