यूपी में NDA का वोट शेयर घटा और 'इंडिया' का बढ़ा फिर भी...नतीजों से पहले यशवंत देशमुख ने बताया सीटों का पूरा गणित
Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024 : यूपी की लोकसभा के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. अंतिम फेज का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ. यहां की 80 सीटों के लिए सात चरण में मतदान हुए. अब सबकी निगाहें दो दिन बाद चार जून को आने वाले परिणाम पर है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024 : यूपी की लोकसभा के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. अंतिम फेज का मतदान 1 जून को संपन्न हुआ. यहां की 80 सीटों के लिए सात चरण में मतदान हुए. अब सबकी निगाहें दो दिन बाद चार जून को आने वाले परिणाम पर है. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. सभी चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है और उत्तर प्रदेश में भी NDA एक तरफा जीत हासिल कर रही है. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों के सामने आने के बाद C-Voter के फॉउंडर यशवंत देशमुख ने हमारे सहयोगी चैनल न्यूज तक से बात की और उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
यूपी में घटा NDA का वोट प्रतिशत
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में एनडीए का वोट प्रतिशत पांच प्रतिशत घटा है और इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत बढ़ा है. इसके बाद भी एनडीए ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. ऐसा क्यों? इस सवाल का जवाब देते हुए यशवंत देशमुख ने कहा कि, '2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा साथ में मिलकर चुनाव लड़े थे. बसपा यूपी के जिन 40 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ी थी वहां उसके कोर वोटर्स ने भाजपा को अपना मत दिया था. यानी 2019 में जिन सीटों पर बसपा ने चुनाव नहीं लड़ा वहां दलित वोट सपा के बजाय भाजपा को जाते दिखे थे. वहीं इस चुनाव में बसपा सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव में जो दलित वोट भाजपा के तरफ गए थे उनका एक हिस्सा इस चुनाव में भाजपा से वापस आकर बसपा की तरफ गया है. इसलिए एग्जिट पोल में भाजपा के वोट प्रतिशत में कमी आते दिख रही है.'
'मायावती दोधारी तलवार जैसी'
यशवंत देशमुख ने आगे बताया कि, '2019 में बसपा के कोर वोटर जाटव, सपा को वोट नहीं देते दिखे थे. सपा का वोट प्रतिशत बसपा ट्रांसफर हुआ था पर इसका उलटा होते नहीं दिखा था. इस वजह से 2019 में सपा को सीटों का नुकसान भी हुआ था. वहीं इस चुनाव में मायावती दो धारी तलवार की तरह हैं. जिन सीटों पर उन्होंने मुस्लिम प्रत्याशी उतारें वहां सपा को नुकसान हुआ वहीं जिन सीटों पर गैर मुस्लिम प्रत्याशी दिया वहां भाजपा को नुकसान होते दिखा है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं सीटों के लेकर उन्होंने बताया कि, 'पिछले चुनाव में यूपी में 8 प्रतिशत के गैप था और सीटों में भाजपा गठबंधन काफी आगे थी. ठीक उसी तरह से इस बात के वोट प्रतिशत के आंकड़े देखे तो दोनों गठबंधनों के बीच 7 प्रतिशत का गैप दिख रहा है. इस लिहाज से भाजपा काफी आगे दिख रही है.'
यहां क्लिक करके देखें पूरी बातचीत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT