लाइव

UP Lok Sabha Election News Live: अमेठी-रायबरेली को लेकर BJP तैयार कर रही बड़ी रणनीति, लखनऊ में अहम बैठक

यूपी तक

ADVERTISEMENT

JP Nadda (File Photo)
JP Nadda (File Photo)
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:55 PM • 09 May 2024

    रायबरेली-अमेठी को लेकर BJP की अहम बैठक

    रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर भाजपा का विजय परचम लहराने को लेकर लखनऊ भाजपा दफ्तर में अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक में यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में रायबरेली और अमेठी सीट को जीतने की रणनीति बनाई जा रही है.
     

  • 06:37 PM • 09 May 2024

    एक साथ रैली करेंगे राहुल और अखिलेश

    लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है. अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर मतदान होना है. वहीं शुक्रवार को कन्नौज और कानपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ रैली करेंगे. 
     

  • 05:07 PM • 09 May 2024

    चौथे चरण में इन दस सीटों पर मतदान

    चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में यूपी के जिन 13 सीटों पर मतदान होना है उनमें, शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं.

  • 03:14 PM • 09 May 2024

    बृजभूषण ने सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान

    "न मैं ठाकुर नेता हूं, न वो (योगी) ठाकुर नेता हैं, वो संत हैं... हम सब के नेता हैं." बृजभूषण शरण सिंह ने 'ठाकुरों की पॉलिटिक्स' को लेकर सीएम योगी के लिए क्या-कुछ कहा है, नीचे वीडियो में देखिए:

     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:39 PM • 09 May 2024

    पिस्टल लेकर चंदौली में नामांकन करने पहुंचे BSP उम्मीदवार

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चंदौली प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार मौर्य अपना नामांकन दाखिल करते समय कलक्ट्रेट में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर पहुंचे. 

     

  • 01:02 PM • 09 May 2024

    शिवपाल के बेटे आदित्य को सता रहा हार का डर?

    सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि क्या शिवपाल यादव के बेटे और बदायूं से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव को नतीजों से पहले ही हार का डर सता रहा है. चर्चा यह भी है कि अपनी हार को छिपाने के लिए आदित्य बहानेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि बदायूं सपा का गढ़ माना जाता है. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य ने सपा के धर्मेंद्र यादव को चुनाव हरकार एक बड़ा उलटफेर किया था. यहां पढ़ें पूरी खबर.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:37 PM • 09 May 2024

    उपराष्ट्रपति शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे, राम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे. धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश अयोध्या में स्थित श्री राम लला मंदिर, कुबेर टीला और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि वे 10 मई को सरयू घाट पर 'आरती' में भी शामिल होंगे. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

  • 12:35 PM • 09 May 2024

    सैम पित्रोदा की टिप्पणी को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया 'बकवास'

    सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "... जब आप इस(गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। उन्होंने बकवास की बात की है। जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है?... वे राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए... राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है...''

     

  • 12:29 PM • 09 May 2024

    प्रियंका ने पीएम मोदी को दी ये सलाह

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "जो उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने नाम (अडानी अंबानी का नाम) लेना बंद कर दिया ये सही नहीं है, राहुल गांधी रोज रोज इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं...मेरी प्रधानमंत्री जी को सलाह हैं कि पहले हमारे घोषणा पत्र को पढ़ लें फिर टिप्पणी करें. उन्होंने पढ़ा नहीं है उनके जो मन में आता है वो कह देते हैं कि ये लिखा है. जो वे कह रहे हैं वैसा कुछ नहीं लिखा है."

  • 12:25 PM • 09 May 2024

    अखिलेश ने बताई 'भाजपा की हार की क्रोनोलॉजी'

    अखिलेश ने X पर कहा,

    • महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार की वजह से सबसे पहले आम जनता ने भाजपा का साथ छोड़ा. 
    • फिर संविधान और आरक्षण को ख़त्म करने की साज़िश रचनेवाली भाजपा के ख़िलाफ़ शोषित, दमित, वंचित लोगों ने भाजपा का साथ छोड़ा.
    • ⁠फिर किसानों को भी लगा कि जो हमारे ख़िलाफ़ काले क़ानून लाए, जिन्होंने रास्ते में कील-काँटे बिछाए उन किसान-विरोधियों का साथ क्या देना.
    • ⁠फिर युवाओं को भी लगा कि जो नौकरी-रोज़गार को षड्यंत्र रचकर ख़त्म कर रहे हैं, उनको वापस लाकर अपना भविष्य बर्बाद क्यों करना.
    • ⁠फिर महिलाओं को भी लगा कि जो मणिपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कर्नाटक और खेल तक में हो रहे नारी के अभूतपूर्व अत्याचार पर नहीं बोल रहे हैं उनपर भरोसा करना, ख़ुद को धोखा देना है.
    • फिर पूँजीपतियों को लगा कि जो घोड़ा जीत नहीं रहा उसको दाना-पानी क्यों डाला जाए. 
    • ⁠फिर मीडिया को लगा कि हारनेवाले के गीत क्यों गाए जाएं.
    • फिर ख़ुद भाजपा को लगा कि जब सब मिलकर हमें हरा रहे हैं, तो जाते-जाते अपनी हार का ढीकरा दूसरों पर डालकर, ऐतिहासिक हार की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए तो वो अपनी नाव में ही छेद करने लगे क्योंकि उन्हें लगा हार का सामना करने से अच्छा डूबना है.

     

  • 12:21 PM • 09 May 2024

    सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर सीएम योगी का पलटवार

     

    सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "अत्यंत शर्मनाक बयान है... कांग्रेस को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए."

     

  • 11:23 AM • 09 May 2024

    चुनाव परिणाम से पहले ही आदित्य यादव को सताने लगा है हार का डर?

     

    बदायूं से सपा प्रत्याशी लगातार प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में ये सवाल आम हैं कि 'चुनाव परिणाम से पहले ही आदित्य यादव को सताने लगा है हार का डर?':

     

  • 11:12 AM • 09 May 2024

    योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के सवाल पर बृजभूषण ने ये कहा

    योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा, 'उनका भाग्य था, इसलिए सीएम बन गए'. ठाकुर पॉलिटिक्स के सवाल पर बृजभूषण ने कहा, 'ना मैं ठाकुर नेता हूं और ना वो ठाकुर नेता हैं. वो संत हैं.' आपका नेता कौन हैं? इस पर उन्होंने कहा कि 'हमारे नेता मोदी जी हैं.' वहीं ये पूछने पर कि क्या योगी जी आपके नेता नहीं हैं?  इस सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि, 'इसपर आपको जो अंदाजा लगाना है लगा लिजिए इसपर मैं कुछ नहीं कहूंगा.'

  • 10:36 AM • 09 May 2024

    बसपा की सामने आई लेटेस्ट सूची

    आपको बता दें कि गरुवार को बसपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी सूची जारी की. इस सूची के अनुसार, मायावती ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया संदेश यादव उर्फ मिस्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • 10:19 AM • 09 May 2024

    मैंने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी: बृजभूषण

    बृजभूषण का कहना था कि 'दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी. मैंने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी. मौके पर 40 मिनट तक गोली चली थी. उस समय मैं सांसद नहीं था.' बृजभूषण ने कहा, 'मैं किसी घटना से इनकार नहीं कर रहा और ना ही यह कह रहा हूं कि मैं दुनिया का साफ-सुथरा आदमी हूं. हमारे मित्र को कोई मारेगा और हम बैठे हैं तो क्या हम यह कहेंगे कि इनको मार दिया. अब इनको भी मार दो.

  • 10:18 AM • 09 May 2024

    बृजभूषण ने दिया विस्फोटक बयान

    कैसरगंज से मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गोली चलाए जाने की घटना के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बातचीत की है. उन्होंने कहा, "उस समय क्रॉस फायरिंग हुई थी. हमारे मित्र की हत्या कर दी गई थी और उसको मैंने मारा था, जिसने मेरे मित्र की हत्या की थी."

  • 09:39 AM • 09 May 2024

    इटावा में कौन जीत रहा चुनाव?

     

    बीते दिन औरैया पहुंची यूपी Tak की टीम ने वर्तमान सरकार को लेकर जनता से उनकी राय पूछी. इस दौरान वहां मौजूद बुज़ुर्गों ने बता दिया कि इटावा लोकसभा में वो किसे अपना सांसद बना रहे हैं.:

     

  • 08:42 AM • 09 May 2024

    मायावती के फैसले के बाद आकाश आनंद का आया पहला रिएक्शन

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने 'उत्तराधिकारी' और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त करने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस मामले पर अब आकाश का रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने कहा, "आदरणीय बहन @mayawati  जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं. आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है. आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूंगा. जय भीम, जय भारत."

     🙏🏼

  • 08:37 AM • 09 May 2024

    मायावती के फैसले से नाराज से बसपाई?

    बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को लेकर लिए गए फैसले से नाराज हैं बसपाई? देखिए यूपी Tak के साथ हरदोई के बसपा कार्यकर्ताओं की बातचीत: 

     

  • 08:24 AM • 09 May 2024

    रायबरेली में प्रियंका ने ये कहा

     रायबरेली के बछरावां में रात में माइक न होने पर लोगों के बीच गाड़ी की छत पर खड़े होकर प्रियंका गांधी ने भाषण दिया. ग्रामीणों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया अभिवादन. प्रियंका ने कहा कि रायबरेली ने हमेशा लोकतंत्र के लिए संघर्ष को रास्ता दिखाया है. अब लोकतंत्र के सिपाही राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. आप सबको उन्हें भारी समर्थन देना है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT