UP Lok Sabha Election Live: इस बार 'क्योटो' भी बीजेपी हारने वाली है...अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Election News Live: उत्तर प्रदेश की लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ. जानें गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने अपनी बेटी नूरिया को लेकर क्या कहा?
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:28 PM • 22 May 2024
अखिलेश यादव का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को भदोही में चुनाव प्रचार के दैरान भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि, सपा-कांग्रेस गठबंधन यूपी में 79 सीट जीत रही है और क्योटो (वाराणसी) से भी पीएम मोदी हार रहे हैं.
- 04:55 PM • 22 May 2024
पीएम मोदी ने श्रावस्ती में कसा तंज
पीएम मोदी ने श्रावस्ती की एक सभा में इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है. पीएम मोदी ने कहा, 'अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय ले लिए हैं. मतलब इन चार करोड़ घरों की चाबी ले लेंगे और उनके वोट बैंक को मकान दे देंगे. मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए हैं. ये आपके बैंक खाते बंद करा देंगे, आपके पैसे छीन लेंगे. मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, ये आपके घर में बिजली कनेक्शन कटाकर फिर अंधेरा कर देंगे. मोदी घर-घर पानी पहुंचा रहा है, सपा कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोंटी भी खोलकर ले जाएंगे और इसमें तो इनकी महारत है.' ऐसा कहा जाता है सपा प्रमुख अखिलेश यादव राज्य सरकार द्वारा आवंटित आवास छोड़कर गए, तो वहां नल जैसी सुविधाएं हटा दी गईं और तब से भाजपा 'टोंटी' को लेकर उनका मजाक उड़ाती है. अखिलेश यादव ने इस दावे का खंडन किया और सरकारी कर्मियों पर संपत्ति से कीमती सामान ले जाने का आरोप लगाया था.
- 03:47 PM • 22 May 2024
नवरत्न यादव' को टक्कर देने आया आर्यन
समाजवादी पार्टी के सुपर किड नवरत्न यादव को टक्कर देने आया भारतीय जनता पार्टी का आर्यन सामने आया है. आपको बता दें कि आर्यन आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ का जमकर प्रचार कर रहा है.
- 03:30 PM • 22 May 2024
वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है: पीएम मोदी
श्रावस्ती में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी कहा, "चाहे जितना ज़ोर लगा लें, जब तक मोदी ज़िंदा है, गरीब-दलित-पिछड़ों-आदिवासियों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता... वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है."
- 03:17 PM • 22 May 2024
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
श्रावस्ती में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?... तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है."
- 02:55 PM • 22 May 2024
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला
आजमगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "अब जैसा पता लग रहा है, हो सकता है जिस तरह का जनता का मूड है इस बार 80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी हार जाए. कोई सीट पीछे नहीं हैं, पूर्वांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया करने का काम करेगी."
- 02:41 PM • 22 May 2024
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम किया है: मुख्यमंत्री मोहन यादव
महराजगंज में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "जो चारों तरफ वातावरण दिखाई दे रहा है...पूरा वातावरण मोदीमय है...उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम किया है, जनता उनके सुशासन को जानती है...निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश नया रिकॉर्ड बनाएगा..."
- 02:14 PM • 22 May 2024
अखिलेश यादव ने कहा- '4 सौ पार नहीं 4 सौ हार होने जा रही है'
आजमगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "जो हमें और आपको 4 सौ पार का नारा देकर डरा रहे थे, वो इस बार जान गए हैं कि 4 सौ पार नहीं 4 सौ हार होने जा रही है."
- 02:04 PM • 22 May 2024
पीएम मोदी ने सपा पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, " सपा के बड़े नेता कहते हैं, राम मंदिर तो बेकार है. सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं. इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा, राम मंदिर अपवित्र है.ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है."
- 12:42 PM • 22 May 2024
अपने PDM गठबंधन उम्मीदवार को लेकर औवेसी ने ये कहा
उत्तर प्रदेश में अपने PDM गठबंधन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "जो भी हमसे मुकाबला कर रहा है, उससे मुकाबला होगा. हमारी कोशिश यह है कि PDM उम्मीदवार कामयाब हों. इसके लिए मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहा हूं...अब तक की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है...मुझे विश्वास है कि उनको कामयाबी मिलेगी..."
- 12:16 PM • 22 May 2024
सपा प्रवक्ता ने भाजपा पर साधा निशाना
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, "...लगता है भाजपा ने भूतपूर्व इलाहाबाद(प्रयागराज) और लालगंज की भीड़ देखी नहीं है. अगर देख ली होती तो शायद उन्हें पता चल जाता कि हवा भाजपा के खिलाफ है. आज किसान हों, मजदूर हों, नौजवान हों, सब सड़क पर हैं और अपना हक मांग रहे हैं... छठे चरण में भी समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन, भाजपा से कहीं आगे नजर आएंगे."
- 11:48 AM • 22 May 2024
आजमगढ़ में अपर्णा, निरहुआ के लिए करेंगी प्रचार
आज़मगढ़ में प्रचार करेंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, जेठ धर्मेंद्र यादव के ख़िलाफ़ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए माँगेंगी वोट. आपको बता दें की 23 मई को अपर्णा यादव आजमगढ़ में करेंगी रोड शो.
- 11:30 AM • 22 May 2024
केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर हमला बोला
उत्तर प्रेदश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, "...आजादी के बाद देश में लगातार सत्ता में रहने के बाद झूठ कांग्रेस बोलती है. कांग्रेस तो झूठ बोलने की मशीन है. उनके पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. जब भी कांग्रेस की सरकार रही उन पर बड़े-बड़े भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगते रहे लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ एक भी आरोप नहीं है. पीएम मोदी ने गरीबों की भलाई के लिए 10 सालों में जितने काम किए वे(कांग्रेस) 60 सालों में भी नहीं कर सकते... उनको विकसित भारत का स्वप्न देखने का भी साहस नहीं हुआ और पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का नारा भी दे चुके हैं."
- 10:48 AM • 22 May 2024
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोला
जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे है्. रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट... जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा. ये किसी से छिपा नहीं है... लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है..."
- 10:33 AM • 22 May 2024
अफजाल अंसारी खुद को बताया पूर्वांचल का गांधी
अफजाल अंसारी ने X पर कहा, "अफजाल नहीं ये आंधी है, पूर्वांचल के गांधी है. मेरी बेटी नूरिया अंसारी ने विधानसभा सैदपुर में लोगों से मुलाकात कर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं, गरीबों, दलितों, पिछड़ों सहित हर वर्ग के लोगों के साथ होते शोषण के बारे में बताया."
- 10:21 AM • 22 May 2024
धर्मेंद्र यादव ने कहा- 'यूपी की 79 जीत चुके हैं'
धर्मेंद्र यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, "उत्तर प्रदेश की 79 जीत चुके हैं, हो सकता है 7वां चरण आते-आते 80 भी जीत लें."
- 09:39 AM • 22 May 2024
आजमगढ़ में होगी कड़ी टक्कर
आजमगढ़ से भाजपा ने दिनेश यादव 'निरहुआ' को टिकट दिया है. बता दें कि निरहुआ ने 2022 के उपचुनाव में अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को हरा कर जीत हासिल की थी. इस बार फिर से यहां पर धर्मेंद्र यादव और निरहुआ में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
- 09:04 AM • 22 May 2024
चंद्रभद्र सिंह ने 2019 में मेनका गांधी को दी थी कड़ी टक्कर
मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चंद्रभद्र सिंह ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बीजेपी की मेनका गांधी को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वो 14 हजार वोट से चुनाव हार गए थे.
- 09:02 AM • 22 May 2024
सपा में शामिल हुए बाहुबली पूर्व MLA चंद्रभद्र सिंह
बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सुल्तानपुर में चुनाव से ठीक पहले सपा में शामिल हो गए हैं. समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को बुके देते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT