भाजपा-कांग्रेस के चंदे पर सवाल तो उठा रहे आकाश आनंद पर बसपा की फंडिंग की जानकारी कौन देगा?
एक जनसभा में आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी, कांग्रेस को सबसे अधिक चंदा मिला, लेकिन बसपा को कुछ नहीं मिला. क्या आकाश आनंद जितनी ईमानदारी भरी बातें कह रहे हैं, मामला सिर्फ उतना है या कुछ और?
ADVERTISEMENT

UP Political News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने पिछले दिनों अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान कर दिया. एक वक्त ऐसा ही ऐलान बसपा संस्थापक कांशीराम ने मायावती के लिए किया था. इस ऐलान के बाद से आकाश आनंद धुआंधार एक्टिव हैं और फिलहाल यूपी में पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव की संभावनाओं को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में रैलियों के दौरान आकाश आनंद ने इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी और कांग्रेस को मिले चंदे पर सवाल उठाया है. एक जनसभा में आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी, कांग्रेस को सबसे अधिक चंदा मिला, लेकिन बसपा को कुछ नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि बसपा इन दलों की तरह धन्ना सेठों के सहारे नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के धन-मन-बल के बूते चुनाव लड़ती है.









