Ghosi Lok Sabha Exit poll 2024: घोसी का एग्जिट पोल, सपा के राजीव राय जीत रहे या राजभर भारी?
Ghosi Lok Sabha Exit poll 2024: यूपी समेत देशभर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
Ghosi Lok Sabha Exit poll 2024: यूपी समेत देशभर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं. हम यहां आपको घोसी (Ghosi Lok Sabha seat) लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के बाद यहां के स्थानीय पत्रकारों का एग्जिट पोल बता रहे हैं. यह सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) को दी है. इस सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर SBSP उम्मीदवार हैं. सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन से राजीव राय मैदान में हैं. बसपा ने बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया है. क्या सपा के राजीव राय यहां से अरविंद राजभर को हराने में कामयाब हो पाएंगे? आइए आपको बताते हैं कि स्थानीय पत्रकारों को अपने एग्जिट पोल में क्या दिखा.
पत्रकार प्रवीण राय कहते हैं, 'इंडिया गठबंधन के राजीव राय इस सीट पर बढ़त बनाए हुए है. यहां पांच विधानसभाओं में से चार पर सपा का विधायक है, एक सीट बसपा के खाते में है. इस हिसाब से यहां मुझे इंडिया गठबंधन की ही बढ़त नजर आ रही है.'
त्रिकोणीय लड़ाई में बसपा मारेगी बाजी?
पत्रकार श्रीराम जायसवाल कहते हैं, 'यहां मुझे त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है. बसपा के कोर वोटर दलित वोट कहीं बंटे नहीं हैं. चौहान वोटों का खुलासा नहीं हुआ है. चौहान वोट अगर बीजेपी से टूटा होगा तो भाजपा को नुकसान होगा. अगर मुस्लिमों ने थोड़ा भी भरोसा जता दिया, तो इस चुनाव को बसपा निकाल सकती है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘ओम प्रकाश राजभर के राजा-रानी बयान से राजपूत नाराज’
पत्रकार विकास सिंह निकुंभ कहते हैं, 'अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. वोटर साइलेंट नजर आया है. चौहान वोट हमेशा बीजेपी को यहां वोट करता था, लेकिन इस बार ये वोटर चुप है. पता नहीं चल पा रहा है कि वह किसके साथ है. राजपूत वोटर भी बीजेपी के साथ माने जाते थे, ओम प्रकाश राजभर के राजा-रानी बयान के बाद नाराज दिखे. इसपर भी नजर रखना होगा कि राजपूत कितना बीजेपी के साथ रहे और कितने सपा के साथ गए. लड़ाई यहां दिलचस्प है.'
‘राजीव राय का पलड़ा भारी’
पत्रकार शादाब काजमी कहते हैं, 'घोसी लोकसभा से एनडीए ने ओम प्रकाश राजभर को सीट दे दी. सपा ने राजीव राय को उम्मीदवार बनाया, बसपा ने बालकृष्ण चौहान को टिकट दे दिया. ऐसे में राजीव राय का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. चौहान समाज का वोट हो या दलित वोट एकतरफा बसपा के साथ जा रहा है. ओम प्रकाश राजभर के बयानों का लाभ भी सपा को मिला है. सामान्य जाति के मतदाता उनसे नाराज हैं. भाजपा के कोर वोटर्स अपना कमल निशान न होने की वजह से नाराज हैं.'
ADVERTISEMENT
‘पीएम मोदी के चेहरे का फायदा बीजेपी को’
पत्रकार नवरतन शर्मा कहते हैं, 'जनता मन बना चुकी है. समाजवादी पार्टी का वोटर, बीजेपी का वोटर अपनी पार्टी के साथ रहा है. ओम प्रकाश राजभर के पास सिंबल है छड़ी तो उन्हें बताना पड़ रहा है कि बीजेपी उनके साथ है. सपा प्रत्याशी राजीव राय लगातार जनता के बीच में रहे हैं, तो उनका दबदबा दिख रहा है. लेकिन बीजेपी के वोटर भी पीएम मोदी का चेहरा देख रहे हैं. ऐसे में एनडीए भारी दिख रही है. बीजेपी का 400 पार का नारा असर करता दिख रहा है.'
‘राजभर और बसपा में दूसरे-तीसरे पोजिशन की लड़ाई, राजीव राय आगे’
पत्रकार अनूप कुमार कहते हैं, 'सुभासपा के प्रत्याशी अरविंद राजभर में कोई दोष नहीं है लेकिन ओम प्रकाश राजभर की ऊल-जुलूल बयानबाजी से उनका नुकसान हुआ है. मेरे मुताबिक इस सीट पर सपा उम्मीदवार राजीव राय शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें ऐसे तबकों का वोट मिल रहा है, जो उनका वोट नहीं है. भाजपा और बसपा के वोटर भी राजीव राय को वोट दे रहे हैं. भाजपा-सुभासपा और बसपा में दूसरे और तीसरे पोजिशन की लड़ाई देखने को मिल रही है.'
ADVERTISEMENT
‘राजीव राय को मिल रहा सर्वहारा समाज का वोट, तीनों कैंडिडेट फाइट में’
पत्रकार संजय राय कहते हैं, 'घोसी लोकसभा सीट ऐसी है कि यहां सबसे अधिक प्रत्याशी उतरे. इस सीट पर 28 प्रत्याशी थे. यहां त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है. सर्वहारा समाज का वोट सपा गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय को मिलता दिख रहा है. लेकिन सुहेलदेव भारतीय समाज प्रत्याशी को कम नहीं आंका जा सकता है. वो अपने कैडर वोट के अलावा बीजेपी का वोट भी पाती दिख रही है. बसपा प्रत्याशी को हरिजन वोट मिल रहा है. इसके अलावा कैंडिडेट को उनके बिरादरी चौहान बिरादरी का भी वोट मिलता दिख रहा है. मेरे हिसाब से तीनों कैंडिडेट फाइट में हैं.'
घोसी लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
भाजपा | हरिनारायण राजभर | 4,51,261 |
सपा+भाजपा | अतुल राय | 573,829 |
सपीआई | अतुल अंजान | 14,644 |
हार-जीत का अंतर | 1,22,568 |
नोट: यह महज एग्जिट पोल और पत्रकारों के आकलन का दावा है. 4 जून को इस सीट पर नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT