गाजीपुर में अफजाल से भिड़ने वालीं DM अर्यका अखौरी अब इस मिशन में जुटीं!
इन दिनों डीएम आर्यका अखौरी एक अलग ही मिशन पर जुट गई हैं. वो मिशन है गाजीपुर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना. मालूम हो कि 1 जून को गाजीपुर में वोटिंग होनी है और यहां से सपा ने अफजाल अंसारी और भाजपा ने पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT

DM Aryaka Akhouri: 28 मार्च 2024 को गैंस्टर से नेता बने माफिया मुख्तार अंसारी ने बांदा के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. इसके बाद 30 मार्च को मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी के बीच जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. तब से ही डीएम आर्यका अखौरी चर्चा के केंद्र में हैं. बता दें कि इन दिनों डीएम आर्यका अखौरी एक अलग ही मिशन पर जुट गई हैं. वो मिशन है गाजीपुर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना. मालूम हो कि 1 जून को गाजीपुर में वोटिंग होनी है और यहां से सपा ने अफजाल अंसारी और भाजपा ने पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है.









