धर्मेंद्र यादव के बहनोई ही मैनपुरी में डिंपल को हराएंगे? जानिए क्या प्लान बनाया
मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा अखिलेश के परिवार यानी यादव परिवार के ही किसी सदस्य को डिंपल यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है. चर्चा है कि भाजपा सपा नेता धर्मेंद्र यादव के बहनोई यानी यादव परिवार के दामाद अनुजेश को टिकट दे सकती है.
ADVERTISEMENT

यादव परिवार के दामाद अनुजेश यादव और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव
Up Politics: मैनपुरी लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार कौन होगा? इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. मैनपुरी में सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कौन टक्कर देगा? सभी की इसी पर नजर है. दरअसल मैनपुरी लोकसभा का चुनाव तब से दिलचस्प हो गया है, जब से ये सामने आया है कि यहां से भाजपा, यादव परिवार के ही किसी सदस्य को टिकट दे सकती है.









