भाजपा के खेमे में पहुंची बाहुबली धनंजय की पत्नी श्रीकला? इस मुलाकात ने बढ़ायी सियासी गर्मी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Dhananjay Singh News :  उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर भले ही छठे  चरण में मतदान होना है, लेकिन यहां सियासी पारा अभी से हाई है. हाल ही में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है, जिसके उनकी भाजपा के साथ बात बनती दिख रही है. गुरुवार को धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की है. इससे अब कयास लगने लगे हैं कि जल्द ही धनंजय सिंह भाजपा खेमे में शामिल हो सकते हैं. 

इस मुलाकात ने बढ़ाई सियासी गर्मी

इससे पहले श्रीकला रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद से ही ये कयास लग रहे थे कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती है. वहीं अमित शाह से मुलाकात में क्या बात हुई इसके बारे में श्रीकला रेड्डी ने यूपी तक से बात करते हुए जानकारी दी थी. श्रीकला ने यूपीतक को बताया था कि,  ' अमित शाह ने बहुत अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने मुझे पूछा की आपके जिले में कैसा काम चल रहा है.' वहीं ये पूछने पर कि क्या आप बीजेपी ज्वॉइन करने वाली हैं? इसका जवाब देते हुए श्रीकला ने कहा कि, 'हम बताएंगे जब चीजें सही हो जाएंगी. हम बहुत दुखी हैं कि इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. लेकिन अभी यही है कि बीजपी को हम सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें जीतवाना है.'

कुछ दिनों में बदला समीकरण

बता दें कि धनंजय सिंह को जौनपुर की स्पेशल कोर्ट द्वारा सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला ने पिछले कुछ ही दिनों पूर्व बसपा ज्वाइन किया था. बसपा ने उन्हे जौनपुर से लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया था। जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था, लेकिन अचानक नामांकन की अंतिम दिन नाटकीय रुप से बसपा ने श्रीकला का टिकट काट कर नया प्रत्याशी खड़ा कर दिया था. वहीं बीते मंगलवार को धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों के सामने  भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT