अमेठी के यादवों-मुसलमानों की बात सुन राहुल गांधी और अखिलेश यादव हैरान रह जाएंगे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Amethi
Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Congress, Samajwadi Party, Amethi, Amethi Chunav, Amethi Lok Sabha Seat, UP News, Lok Sabha Chunav
social share
google news

UP News: अमेठी लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ कही जाती थी. मगर साल 2019 में यहां भाजपा की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारी शिकस्त दे दी. इसी के साथ भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में भाजपा का परचम लहरा दिया. अब कांग्रेस एक बार फिर अपने इस किलो को वापस हासिल करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी के.एल शर्मा को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ राहुल इस बार रायबरेली लोकसभा सीट से खड़े हुए हैं.

 

इसी बीच UP Tak ने अमेठी के यादवों और मुसलमानों से बात करने की कोशिश की और जानने की कोशिश की कि आखिर इस चुनाव में वह किसकी तरफ हैं? हमने जाना कि अमेठी के मुसलमान और यादव भाजपा या गठबंधन में से किसका चुनाव करने जा रहे हैं? इस दौरान हमें जो जवाब मिले, उसकी उम्मीद राहुल गांधी और अखिलेश यादव को शायद ही कभी होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘45 प्रतिशत यादव समाज भाजपा के साथ’

UP Tak ने अमेठी के रहने वाले बुजुर्ग बृजमोहन यादव से बात की. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि इस बार भी अमेठी में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने यहां काफी काम करवाया है. हमारे यादव समाज के भी 45 प्रतिशत से अधिक वोट भाजपा को पड़ेंगे. बृजमोहन यादव ने कहा कि जब से स्मृति ईरानी यहां आई हैं, यहां सड़कों का विकास हुआ है, यहां सरकारी की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. 

‘दीदी का माहौल चल रहा’

इस दौरान मुकेश कुमार यादव से भी UP Tak ने बात की. उन्होंने कहा कि यहां स्मृति ईरानी यानी दीदी का माहौल चल रहा है. वह पिछले 10 सालों से यहां लगातार एक्टिव रही हैं. उन्होंने यहां काफी काम किया है.

ADVERTISEMENT

रईस अहमद बोले- इस बार जाएगा भाजपा को वोट

इस दौरान UP Tak ने अमेठी के रहने वाले रईस अहमद से भी बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बार उनका और उनके परिवार का वोट भाजपा को जाएगा. उन्होंने कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए काफी काम किया है, इसलिए वह भाजपा को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों को छत दी है, गरीबों को खाना दिया है, ऐसे में इस बार मुसलमान भी भाजपा को वोट करेगा. हमारे परिवार के करीब 70 से 75 लोग भाजपा और स्मृति ईरानी को ही अपना वोट देने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT