मथुरा से मायवती ने बदला अपना प्रत्याशी, जानें लोकसभा चुनाव के लिए आई बसपा की तीसरी लिस्ट में किसे मिला टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने अपनी कमर कस ली है. वहीं बुधवार बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की गई है.  जिसमें लखनऊ से बसपा ने सरवर मलिक और मथुरा सीट से बसपा ने सुरेश सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि मथुरा सीट से बसपा ने अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. 

मथुरा से बदला प्रत्याशी

बता दें कि बसपा ने पहले मथुरा से कमलकांत उपमन्यु को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं अब मथुरा से मायावती की पार्टी ने सुरेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की एक दिन में अपनी दो लिस्ट जारी कर 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था. बसपा ने 24 मार्च को पहले 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषित की और देर शाम होते-होते बसपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर 9 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. 

जानें किसे कहां से मिला टिकट

  1. गाजियाबाद से नन्दकिशोर पुंडीर
  2. अलीगढ़ से हितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय
  3. मथुरा से सुरेश सिंह (परिवर्तित)
  4. मैनपुरी से डा. गुलशन देव शाक्य
  5. लखीमपुरखीरी से अंशय कालरा
  6. उन्नाव से अशोक कुमार पाण्डेय
  7. मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान
  8. लखनऊ से सरवर मलिक
  9. कन्नीज से इमरान बिन जफर
  10. कौशाम्बी से शुभ नारायण
  11. लालगज से डॉ. इन्दू चौधरी
  12. मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT