चंदौली में पिस्टल लेकर नामांकन करने पहुंचे थे BSP उम्मीदवार सत्येंद्र मौर्य, आखिर क्यों? खुद बताई वजह
चंदौली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य कमर में पिस्टल लगाकर नामांकन करने पहुंच गए. हालांकि नामांकन स्थल के बाहर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
ADVERTISEMENT

Chandauli Loksabha Seat: लोकसभा के सातवें चरण के मतदान के लिए यूपी में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सातवें चरण में जहां-जहां मतदान होना है, वहां प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. मगर नामांकन के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ जा रही हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी हो रही है. ऐसा ही एक मामला उसे वक्त सामने आया जब चंदौली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य कमर में पिस्टल लगाकर नामांकन करने पहुंच गए. हालांकि नामांकन स्थल के बाहर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्हें बिना असलहा नामांकन स्थल के अंदर जाने की परमिशन दी गई.









