लेटेस्ट न्यूज़

पोलिंग बूथ पर दिखा बाहुबली राजा भैया का जलवा, उनके पहुंचते ही बदल गया पूरा माहौल

आनंद राज

Raja Bhaiya: कुंडा के बेंती महल से राजा भैया अपने काफिले और समर्थकों के साथ वोटिंग करने निकले. जैसे ही राजा भैया पोलिंग बूथ पर आए, वहां का नजारा एकदम से बदल गया. इसके बाद वहां जो हुआ, उसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya
Raja Bhaiya
social share

Raja Bhaiya: राजा भैया कुंडा में अपने काफिले और समर्थकों के साथ अपने बेंती महल से वोटिंग के लिए निकले. बाहुबली राजा भैया के साथ उनके छोटे बेटे भी थे. वह भी वोटिंग करने के लिए अपने पिता के साथ आए. पोलिंग बूथ पर मीडिया के कैमरे सुबह से ही राजा भैया के पोलिंग बूथ पर आने का इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...