Basti Chunav 2024 : वोटिंग के बीच बस्ती में भाजपा सांसद और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, सामने आया वीडियो
Basti Lok sabha Election 2024 : देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ चला है. लोकसभा चुनाव के सात में से छठे चरण का मतदान आज जारी है.
ADVERTISEMENT
Basti Lok sabha Election 2024 : देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ चला है. लोकसभा चुनाव के सात में से छठे चरण का मतदान आज जारी है. छठे चरण में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीट सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, लालगंज आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर मतदान जारी है. वहीं मतदान के बीच बस्ती लोकसभा सीट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.
भाजपा प्रत्याशी और सपा कार्यकर्ताओं की हुई कहासुनी
बता दें कि बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच में हो गई कहासुनी हो गई. वहीं भाजपा प्रत्याशी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो हरैया विधानसभा के परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ाए गांव पर बने बूथ का है. जानकारी के मुताबिक यहां सपा नेताओं द्वारा वोटरों को भड़काने का आरोप भाजपा ने लगाया. इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी खुद मौके पर पहुंच गए. इसी बूथ पर सपा कार्यकर्ता रामकुमार से भाजपा प्रत्याशी की कहासुनी हो गई. वहीं इस कहासुनी का वीडियो सपा कार्यकर्ताओं को तरफ से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
क्या है बस्ती क समीकरण
बस्ती लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 47.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. भाजपा ने बस्ती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है. हरीश पिछले 10 साल से यहां से सांसद हैं. समाजवादी पार्टी ने राम प्रसाद चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. उधर, बहुजन समाज पार्टी ने लवकुश पटेल को टिकट दिया है. बस्ती लोकसभा सीट पर 4.3 लाख वोटर हैं. जबकि ओबीसी वोटर्स की संख्या 7 लाख है. इस सीट पर जनरल वोटरों की संख्या 6 लाख के करीब है. जबकि इस सीट पर करीब पौने दो लाख वोटर मुस्लिम समुदाय से है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT