UK Board Result Topper: 12वीं में टॉप करने वालीं अनुष्का को मिले 493 मार्क्स, देखें मार्कशीट
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली अनुष्का राणा ने 500 में से कुल 493 मार्क्स हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT

UK Board Result 12th Topper: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली अनुष्का राणा ने 500 में से कुल 493 मार्क्स हासिल किए हैं. उनके कुल प्रतिशत 98.60 हैं. आपको बता दें कि अनुष्का के इस प्रदर्शन के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रदेश टॉपर अनुष्का के इस अप्रत्याषित रिजल्ट से उनके घर पर खुशी का माहौल है.
देहरादून के बंजारावाला में रहने वाली अनुष्का राणा बड़ासी में स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अपनी माता और भाई दिया है. उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं. बता दें कि अनुष्का के पिता इंटर कॉलेज में फिजिक्स के टीचर हैं. वहीं उनकी मां ने सोशियोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है और भाई आईआईटी रुड़की में इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं.

इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2,23,403 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 1,13,690 छात्र-छत्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा के 1,09,713 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.