JEE-Advanced Results: जेईई-एडवांस्ड की टॉपर द्विजा को मिले इतने नंबर, देखकर हो जाएंगे हैरान
इस साल जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन से वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. बता दें कि इस साल इस IIT JEE टॉपर लिस्ट के टॉप 10 में एक लड़की ने भी जगह बनाई है, जिनका नाम द्विजा धर्मेशकुमार पटेल है.
ADVERTISEMENT

JEE-Advanced results 2024: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिज्लट इस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन से वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. बता दें कि इस साल इस IIT JEE टॉपर लिस्ट के टॉप 10 में एक लड़की ने भी जगह बनाई है, जिनका नाम द्विजा धर्मेशकुमार पटेल है.









