लेटेस्ट न्यूज़

UP की अपाला मिश्रा की UPSC परीक्षा में आई थी Rank-9, जानिए बिना कोचिंग लिए वह कैसे बनीं IFS

निष्ठा ब्रत

अपाला मिश्रा ने सिर्फ 23 साल की उम्र में बिना कोचिंग UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल कर देशभर में पहचान बनाई. उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस छोड़कर सिविल सेवा की राह चुनी और IFS अधिकारी बनीं. उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसे हर साल लाखों उम्मीदवार देते हैं. इसी परीक्षा में एक खास नाम खास सामने आया है. 
 

2

2/8

अपाला मिश्रा ने केवल 23 साल की उम्र में UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
 

3

3/8

अपाला पेशे से डेंटिस्ट थीं, लेकिन उन्होंने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस छोड़कर सिविल सेवा में करियर बनाने का फैसला लिया और पूरी तरह UPSC की तैयारी में जुट गईं.
 

4

4/8

उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि इंटरनेट, किताबों और न्यूजपेपर के जरिए खुद से रणनीति बनाकर तैयारी की और खुद के बनाए नोट्स से पढ़ाई की.
 

5

5/8

बता दें कि शुरुआत में अपाला को दो बार असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी गलतियों से सीखकर तीसरे प्रयास में टॉप 10 में जगह बना ली.
 

6

6/8

हालांकि उन्होंने टॉप रैंक हासिल की लेकिन उन्होंने  IAS की बजाय इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) को चुना, और अब विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
 

7

7/8

अपाला का जन्म गाजियाबाद (उ.प्र.) में हुआ और वह एक सैन्य परिवार से आती हैं. उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल और भाई मेजर हैं.
 

8

8/8

अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपाला आज सोशल मीडिया पर भी चर्चित हैं और उन युवाओं की रोल मॉडल हैं जो सीमित संसाधनों में बड़ी सोच रखते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp