शादी के पांच दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन के पति को उतारा मौत के घाट, खौफनाक है पूरी कहानी

दुर्गाकिंकर सिंह

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मऊ से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई, जहां शादी के पांच दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने पति को मौत के घाट उतार दिया.

social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मऊ से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई, जहां शादी के पांच दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड में युवती के प्रेमी और उसके दोस्त ने भी साथ दिया. पुलिस ने इस मामले की 24 घंटे में ही खुलासा कर युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि युवती शादी ने खुश नहीं थी और इस वजह से उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया. 

ADVERTISEMENT

पांच दिन पहले हुई थी शादी

बता दें कि मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथपुर के रहने वाले 24 वर्षीय लवकुश चौहान का शव रविवार को उसके घर से कुछ ही दूर स्थित पोखरी के पानी में उतराया हुआ मिला. 13 फरवरी को ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपने बेटे की हत्या किए जाने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. लव कुश चौहान की शादी आजमगढ़ जनपद के छतावार गांव में हुई थी. पूरी शादी हंसी हंसी-खुशी माहौल में संपन्न हुई और दूल्हे ने दुल्हन पायल को विदा कर अपने घर ले आया. दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अमिला में स्थित लड़के के घर पर काफी भीड़भाड़ होने के कारण दोनों पति-पत्नी दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथपुर में बने अपने नए मकान में दो दिन के लिए रहने आए थे.

घर से कुछ दूर पर मिली थी लाश

शनिवार की रात में कुछ लोग लवकुश को बुलाकर अपने साथ ले गए लेकिन वह सुबह तक घर नहीं लौटा. इसके बाद उसकी नवविवाहित पत्नी पायल ने खुद फोन करके अपने सास-ससुर को इस बारे में सूचना दी. परिजन घटना की सूचना पाते ही वहां पहुंचे और उन्होंने खोज बीन शुरू की.  जिसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पोखरी में उसका तैरता हुआ शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम को भेज कर पूरे मामले की जांच कराई. मृतक के परिजनों के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान

वहीं कुछ ही घंटे की पुलिस जांच में पुलिस के सामने चौंकाने वाला सच सामने आया. जिसमें पुलिस को यह जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी पायल का पहले से ही दिनेश यादव नाम के युवक के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था और वह इस शादी से खुश नहीं थी. उसी के द्वारा इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची गई और उसके प्रेमी दिनेश ने अपने दोस्त और अपनी प्रेमिका पायल के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT