गाजियाबाद में घर से आ रही थी बदबू, पुलिस अंदर पहुंची तो वहां का खौफनाक नजारा देख सभी दंग रह गए
गाजियाबाद के एक घर से काफी दिनों से बदबू आ रही थी. लोगों ने देखा कि एक घर से ये बदबू आ रही है. फिर जब पूरा मामला सामने आया, तो हर कई सन्न रह गया.
ADVERTISEMENT

पति और पत्नी का फोटो
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित घर से काफी बदबू आ रही थी. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस घर से बदबू क्यों और कैसे आ रही है. घर में महिला और उसका पति रहता था. इसी बीच पति शराब के नशे से घर से बाहर आया. वहां उसे आस-पड़ोसी वाले मिल गए.









