लेटेस्ट न्यूज़

कौन है FBI का वॉन्टेड रत्नेश भूटानी? जिसे UP एसटीएफ ने आगरा से किया है गिरफ्तार

संतोष शर्मा

यूपी एसटीएफ ने आगरा से एफबीआई के जिस वॉन्टेड रत्नेश भूटानी को गिरफ्तार कर सीबीआई के हवाले किया है, वह भूटानी अमेरिका से भागने के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

यूपी एसटीएफ ने आगरा से एफबीआई के जिस वॉन्टेड रत्नेश भूटानी को गिरफ्तार कर सीबीआई के हवाले किया है, वह भूटानी अमेरिका से भागने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सुशील मूंछ का रिश्ते में दामाद बन गया था और गैंगस्टर से रिश्तेदारी के दम पर वह मेरठ पुलिस की नाक के नीचे आलीशान जिंदगी बिता रहा था. चर्चा तो यहां तक है कि रत्नेश भूटानी को मेरठ के जिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डिप्टी एसपी ने जेल भेजा था, उससे अफसर इतना नाराज हो गए कि उस डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...