कौन है दद्दन यादव जिसे देवरिया में दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने चौराहे पर पीट पीटकर मार डाला?
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि यहां वीरेंद्र कुशवाहा नामक दारोगा ने दद्दन यादव नामक युवक की लाठी से जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि यहां वीरेंद्र कुशवाहा नामक दारोगा ने दद्दन यादव नामक युवक की लाठी से जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक के परिजन मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, जो फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.









