‘पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करती है’…कहने वाले उन्नाव के सब इंस्पेक्टर निलंबित
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी को सोमवार, 20 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया. सोशल मीडिया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी को सोमवार, 20 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. वायरल वीडियो में निलंबित सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा रहे है, ‘पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करती है.’
वायरल वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है, जब बीघापुर के स्कूल में पुलिस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उमेश त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित किया था.
इस कार्यक्रम में बनाए गए वीडियो में कथित तौर पर उमेश त्रिपाठी को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर पुलिस पैसे लेती है, तो यह काम भी करती है. किसी और विभाग में जाएं, वे पैसे ले लेंगे लेकिन वे आपका काम नहीं करेंगे.’’
वायरल वीडियो में आगे सुना गया, ‘‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नहीं बना, मास्टर साहब लोगों को देखो, घर में रहकर पढ़ाते हैं. छह महीना घर में रहकर छुट्टियां भी काटते हैं और कहीं कोरोना आ गया तो साल भर स्कूल नहीं जाते हैं.”
उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) बीघापुर को सौंप दी गई है और उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी जांच करके सीओ अपनी रिपोर्ट देंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
कर्ज में डूबे ‘किसान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर जहर खाकर जान दे दी’: पुलिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT