नोएडा: खाने को लेकर हुआ झगड़ा, रेस्टोरेंट संचालक को मार दी गोली, मर्डर के दो आरोपी अरेस्ट

अरविंद ओझा

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा- 2 इलाके में रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा- 2 इलाके में रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किया है.

आरोप है कि ओमेक्स आरकेडिया मॉल में एक ऑनलाइन फूड ज्वाइंट पर आरोपियों ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मार दी थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन फूड ज्वाइंट के रेस्टोरेंट संचालक मौके पर लहूलुहान हालत में पड़े थे, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

जांच के बाद पता चला कि एक जनवरी रात तकरीबन 1 से 1:30 बजे के बीच ऑनलाइन फूड ज्वाइंट पर 2 लोग खाना खाने के लिए आए थे, लेकिन दुकान बंद थी, इसलिए रेस्टोरेंट संचालक ने खाना देने से इंकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों कस्टमर गुस्से से आग बबूला हो गए. मौके पर रेस्टोरेंट संचालक से झगड़ा हुआ और काफी गरमा-गरम बहस हुई. बाद में मामला शांत हुआ और दोनों कस्टमर वापस चले गए, लेकिन फिर अचानक दोनों कस्टमर 2 घंटे बाद रेस्टोरेंट पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि रेस्टोरेंट का दरवाजा खोल कर दोनों आरोपी अवैध तमंचे से संचालक को गोली मारकर फरार हो गए. आनन-फानन में रेस्टोरेंट संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया.

बिजनौर: इलाज के दौरान पत्नी की हुई मौत तो डॉक्टर को मारी गोली, 2 गिरफ्तार

    follow whatsapp