बस्ती: नवजात को अस्पताल से बाहर घुमाने के बहाने निकली रिश्तेदार, ₹50000 में दूसरे को बेचा

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएस नर्सिंग होम में 14 सितंबर को वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र निवासी इंद्रेश की पत्नी छाया ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएस नर्सिंग होम में 14 सितंबर को वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र निवासी इंद्रेश की पत्नी छाया ने बेटे को जन्म दिया था. जन्म के बाद इंद्रेश और छाया की रिश्तेदार पूजा नामक आशाकर्मी बच्चे को घुमाने के बहाने अस्पताल के बाहर लेकर चली गई. इसके बाद खबर मिली कि बच्चा पूजा के पास नहीं है. काफी खोज बीन करने के बाद नवजात के न मिलने पर उसके पिता ने पुलिस को तहरीर दी.

पूजा ने ₹50,000 में किया था सौदा

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पूजा को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पूजा ने बताया कि प्रमोद पांडेय और उसकी पत्नी प्रीती पांडेय की शादी को लगभग 15 साल हो चुके हैं. प्रमोद झाड़-फूंक और पूजा पाठ का काम करता है. शादी के 15 साल बाद भी दोनों की कोई संतान नहीं हुई, जिसको लेकर वे परेशान रहते थे. पूजा ने बताया कि प्रमोद ने उसे बच्चे की आवश्यकता के बारे में बताया था, जिसके बाद उसने बच्चा उपलब्ध कराने का वादा किया था. पूजा ने बताया कि उसने प्रमोद को एसएस नर्सिंग होम के बाहर बुलाकर बच्चा सुपुर्द किया. आशाकर्मी ने बताया कि इस काम के लिए उसने प्रमोद से ₹50,000 में सौदा किया था. एडवांस के तौर पर प्रमोद ने उसे ₹5,000 दे दिए थे.

पूजा की निशानदेही पर पुलिस ने किया बच्चा बरामद

पूजा से बच्चा लेने के बाद प्रमोद गाड़ी से अपने गांव चला गया था. वहां से प्रमोद अपनी पत्नी को लेकर तेलियाडीह गांव में अपने दोस्त के घर गया था. आशाकर्मी पूजा की निशानदेही के बाद मौके से बच्चे को बरामद कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने प्रमोद, उसकी पत्नी और पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज भी दिया है.

यह भी पढ़ें...

रिपोर्ट: मजहर आजाद

नोएडा: भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की को गाड़ी में उठा ले गए बदमाश, मची सनसनी

    follow whatsapp