जिस पिस्टल से मारा गया अतीक उससे होनी थी टिल्लू की हत्या? क्रॉस कनेक्शन की कहानी समझिए
Atiq Ahmed News: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी घटना के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला…
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed News: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी घटना के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी. जेल अधिकारियों के अनुसार, वारदात के बाद टिल्लू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत का कनेक्शन टिल्लू से निकला है. दरअसल, अतीक-अशरफ की हत्या करने वालों में शामिल सनी नामक अपराधी गैंस्टर जितेंद्र गोगी के साथ काफी समय तक जुड़ा रहा था. आरोप है कि गोगी ने सनी को टिल्लू की हत्या के लिए जिगाना पिस्टल दी थी, मगर उससे पहले ही गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या हो गई और इसका आरोप टिल्लू पर लगा. खबर में आगे जानिए जिगाना पिस्टल, अतीक और टिल्लू के बीच का कनेक्शन.









