लेटेस्ट न्यूज़

राबर्ट्सगंज: स्टेज से दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, गोली सामने खड़े आर्मी मैन को लगी, मौत

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में शादियों में हर्ष फायरिंग के मामले और गोली लगने की बातें अक्सर देखने में आ रही हैं. पर दूल्हा हर्ष फायरिंग करे…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश में शादियों में हर्ष फायरिंग के मामले और गोली लगने की बातें अक्सर देखने में आ रही हैं. पर दूल्हा हर्ष फायरिंग करे और वो किसी को लग जाए ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है. यूपी के राबर्ट्सगंज में एक दूल्हे ने स्टेज पर पिस्टल से हर्ष फायरिंग की. फायरिंग में कोई चूक हो गई या जल्दबाजी में घोड़ा उस वक्त नहीं दबा जब पिस्टल की नली आसमान की तरफ थी. जैसे ही पिस्टल की नली की दिशा स्टेज के सामने खड़े लोगों की तरफ घूमी तो अचानक फायर हो गया. ये गोली शादी में शामिल होने आए एक आर्मी मैन को लग गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस पिस्टल का लाइसेंस भी आर्मी मैन के नाम पर ही था.

यह भी पढ़ें...