प्रयागराज में चार लोगों की हत्या का मामला: दो पुलिसकर्मी ‘लापरवाही के आरोप में’ निलंबित

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के गंगापार स्थित फाफामऊ स्थित मोहन गंज गोहरी गांव में पिछले दिनों एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी राम केवल पटेल और हेड कॉन्सटेबल सुशील सिंह को निलंबित कर दिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना से पहले पीड़ित परिवार की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए इन पुलिसकर्मियों की निलंबित किया गया है..

फाफामऊ थाने के नए प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि गोहरी गांव की घटना की जांच की जा रही है और 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने अभी तक 10-12 लोगों से पूछताछ की है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार की महिलाओं का दुख साझा किया और इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने भी इस घटना को लेकर राज्य की योगी सरकार की आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि बीती बुधवार की रात एक ही परिवार के चार लोगों- फूलचंद (50), पत्नी मीनू देवी (45), बेटी सपना (17) और बेटे शिवा (13) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

प्रयागराज मर्डर: अखिलेश बोले- उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के दिख जाएंगे, माया भी बिफरीं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT