पहली बार तस्वीर आई सामने, जानें महंत नरेंद्र गिरि को कहां भू-समाधि देने की चल रही तैयारी
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी गद्दी के बगीचे में भू-समाधि दी जाएगी. बाघंबरी गद्दी में इसको लेकर…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी गद्दी के बगीचे में भू-समाधि दी जाएगी. बाघंबरी गद्दी में इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बताए जा रहे बलवीर गिरि के नेतृत्व में ये तैयारियां चल रही हैं. बताया जा रहा है कि नरेंद्र गिरि के शव को पहले संगम फिर लेटे हनुमान मंदिर ले जाया जाएगा. हनुमान मंदिर से फिर उनके शव को बाघंबरी गद्दी लाकर भूमि समाधि दी जाएगी.









