प्रयागराज: बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

प्रयागराज जिले में गंगापार सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ापुर दांदू गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति पर सोमवार रात हमला किया गया, जिसमें प्रेम प्रकाश मिश्रा (65) की मौत हो गई और उनकी पत्नी नीरजा मिश्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति पर धारदार हथियार और लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिसमें पेशे से अध्यापक राम प्रकाश मिश्रा की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नीरजा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना की जानकारी गांव वालों को तब हुई जब बुजुर्ग दंपत्ति सुबह घर के बाहर नहीं निकले. गांव वाले ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई. इस पर गांव वालों को शक हुआ. इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए.

फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिकारियों ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे प्रयागराज एसएसपी के मुताबिक घटना लूटपाट की नियत से की गई है. मृतक की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, तो वहीं पुलिस इस पूरे घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि जुड़ापुर दांदू गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल अवस्था में है. पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घर का सामान बिखरा हुआ पाया गया और आलमारी टूटी हुई मिली. ऐसा प्रतीत होता है कि इससे लूटपाट के दौरान दंपति पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

प्रयागराज में नहीं थम रहा आकाशीय बिजली का कहर, लाइटनिंग से फिर हुई 2 की मौत, 3 घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT